यूट्यूब से कमाई करें Earn from YouTube
वर्ष 2005 में जब यूट्यूब लांच हुआ था तब भारत में इसके बारे में कुछ गिने-चुने लोगों को ही जानकारी थी लेकिन आज की तारीख में शायद ही कोई ऐसा होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा सिर्फ 10 सालों के भीतर यूट्यूब में ना सिर्फ खुद एक बड़ी कंपनी बन गई बल्कि यूट्यूब के जरिए कई और million-dollar कंपनियां और लाखों लोगों के घर तक चल रहे हैं यही यूट्यूब आपकी जिंदगी और आपकी कमाई को कैसे बदल सकता है आज आप यही सीखेंगे
अब इसमें सबसे नीचे नजर आ रहे create an account पर क्लिक करें और फिर दिए गए निर्देश के अनुसार फार्म को भर कर अपना गूगल खाता तैयार कर ले इस बात का ध्यान रखें कि अपना गूगल यूजर नेम और पासवर्ड आप कभी न भूले गूगल खाता तैयार करने के बाद गूगल में साइन इन कर ले और फिर एक दूसरे ब्राउज़र में यूट्यूब (www.youtube.com) खोल ले
2005 में वीडियो शेयरिंग के उद्देश्य से शुरू हुई इस कंपनी ने 2007 में आम लोगों को वीडियो अपलोड करने पर सीधी कमाई करने का मौका देना शुरू किया यह कैसा होता है पहले आप इसे आसान तरीके से समझ लीजिए जिस तरह आप को टीवी पर अपना मनपसंद प्रोग्राम देखते वक्त विज्ञापन देखने पड़ते हैं वैसे ही आप यूट्यूब की पॉपुलर वीडियोस के बीच में अपने विज्ञापन दिखाता है यह विज्ञापन जिस व्यक्ति द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पर दिखाया जाते हैं उससे भी इन विज्ञापनों से होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा मिलता है जिसका मतलब यह हुआ कि आप यूट्यूब पर जितने ज्यादा और रुचि कार वीडियो डालेंगे आप के वीडियो पर उतने ही ज्यादा विज्ञापन चलेंगे और आपको उतने ही ज्यादा कमाई भी होगी आकर वीडियो से हुई कमाई का हिस्सा यूट्यूब हर महीने एक नियम के तहत आपके दिए हुए बैंक खाते में आपको भेजना शुरू करता है लेकिन यूट्यूब आगे वीडियो पर विज्ञापन चलाना शुरू करें और आपकी कमाई आपके बैंक खाते में भेजना शुरू करें इसके लिए पहले आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी जिसमें सबसे पहला काम है गूगल खाता बनाना
गूगल खाता बनाना making a Google account
यूट्यूब गूगल का ही एक हिस्सा है लिहाजा यूट्यूब पर काम शुरू करने से पहले आपको एक गूगल खाता बनाना होगा यह बेहद आसान है इसके लिए आप ब्राउज़र में google.com(www.google.com) टाइप करें उसके बाद आपको यह तस्वीर दिखेगी
ऊपर सबसे दाहिने कोने में देख रहे नीले बटन साइन इन(sign in) पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही नीचे दिखाया गया या दूसरा बनना खुलेग
अब इसमें सबसे नीचे नजर आ रहे create an account पर क्लिक करें और फिर दिए गए निर्देश के अनुसार फार्म को भर कर अपना गूगल खाता तैयार कर ले इस बात का ध्यान रखें कि अपना गूगल यूजर नेम और पासवर्ड आप कभी न भूले गूगल खाता तैयार करने के बाद गूगल में साइन इन कर ले और फिर एक दूसरे ब्राउज़र में यूट्यूब (www.youtube.com) खोल ले
यूट्यूब के अंदर झांके Look Inside YouTube
अपने गूगल अकाउंट बना लिया और अब आप एक अलग ब्राउज़र में यूट्यूब खोल चुके हैं लेकिन यूट्यूब के बैंक खाते तक रुपए कैसे पहुंचाए जाएगी या जानने के लिए आपको यूट्यूब के भीतर झांककर इसकी बारीक तकनीक को समझना होगा और यह आप कैसे करेंगे अब आगे इसको समझिए
यूट्यूब चैनल बनाना making a YouTube channel
यूट्यूब पर आपको सबसे पहले एक चैनल बनाना होगा यह बेहद आसान है गूगल पर खाता बनाते ही आपका यूट्यूब अकाउंट भी अपने आप ही बन जाता है लेकिन ने पहली बार इस अकाउंट को एक्टिवेट करना होता है इसके लिए अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करने के बाद अब यूट्यूब के पेज पर भी दाहिनी देख रहे साइन इन बटन पर क्लिक कर दीजिए
साइन इन करने के बाद आप खुद को यूट्यूब पर कुछ इस तरह से लॉक इन देखेंगे
आप सब से दाहिने में लाल घेरे में दिख रहे आइकन पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही आपको एक नीचे दी गई विंडो की तरह पाप अप दिखेगा
अब आप इसमें क्रिएटर स्टूडियो( creator studioप) क्लिक कर दें इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके चैका पहला इंटरफ़ेस खुल जाएगा
अब आप create a channel पर क्लिक करें और अपने मन मुताबिक चैनल का नाम रखले
आप अपनी मर्जी के मुताबिक अपने चैनल का जो भी नाम रखना चाहे रख सकते हैं यही नहीं आप अपने एक ही गूगल अकाउंट से एक साथ कई चैनल भी चला सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं
अब आपका पहला चैनल बन चुका है और आप अपने चैनल पर अपने वीडियोस को अपलोड करने और उनसे कमाई करने के लिए तैयार हैं आपके चैनल का लुक कुछ इस प्रकार होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें